एक माह से ठप है सीएचसी सोनवानी में एक्सरे, कीमत चुका रहे मरीज

रिपोर्टर:-आलम खान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर सुविधाओं की कमी, मरीज परेशान पहले दांत के लिए मशीन थी तो डाक्टर नहीं और अब डाक्टर है तो मशीन नहीं हल्दी (बलिया)। 3 अप्रैल। (डी एन एन)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी में कुछ न कुछ कमियां हमेशा बनी रहतीं हैं। कभी डाक्टर नहीं तो कभी मशीन खराब, कभी मशीन ठीक तो कभी टेक्नीशियन नहीं। वैसे ही अब एक माह से अधिक हुआ एक्स-रे सेवा बंद पड़ी है, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक्स-रे मशीन में आई तकनीकी खराबी के कारण मरीजों को बाहर से महंगे दामों में एक्स-रे करवाना पड़ रहा है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को इलाज कराने में दिक्कतें हो रही हैं। ज्ञातव्य है कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर रोजाना बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जिनमें कई को एक्स-रे की जरूरत होती है। मशीन खराब होने के कारण मरीजों को निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ रहा है, जहां उन्हें ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ता है। इससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए इलाज कराना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों और मरीजों ने प्रशासन से मांग की है क...