संदेश

एक माह से ठप है सीएचसी सोनवानी में एक्सरे, कीमत चुका रहे मरीज

चित्र
  रिपोर्टर:-आलम खान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर सुविधाओं की कमी, मरीज परेशान पहले दांत के लिए मशीन थी तो डाक्टर नहीं और अब डाक्टर है तो मशीन नहीं हल्दी (बलिया)। 3 अप्रैल। (डी एन एन)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी में कुछ न कुछ कमियां हमेशा बनी रहतीं हैं। कभी डाक्टर नहीं तो कभी मशीन खराब, कभी मशीन ठीक तो कभी टेक्नीशियन नहीं। वैसे ही अब एक माह से अधिक हुआ एक्स-रे सेवा बंद पड़ी है, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक्स-रे मशीन में आई तकनीकी खराबी के कारण मरीजों को बाहर से महंगे दामों में एक्स-रे करवाना पड़ रहा है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को इलाज कराने में दिक्कतें हो रही हैं। ज्ञातव्य है कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर रोजाना बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जिनमें कई को एक्स-रे की जरूरत होती है। मशीन खराब होने के कारण मरीजों को निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ रहा है, जहां उन्हें ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ता है। इससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए इलाज कराना मुश्किल हो गया है।  स्थानीय लोगों और मरीजों ने प्रशासन से मांग की है क...

बलिया में क्रूज सेवा के संचालन से शुरू होगा पर्यटन का नया युग

चित्र
  रिपोर्टर:-आलम खान जल परिवहन के क्षेत्र में अव्वल बनेगा बलिया, होगी जल परिवहन संस्थान की स्थापना दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री जल मार्ग प्राधिकरण के जहाज से गंगा का निरीक्षण करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह डीएनएन । बलिया। 26 मार्च। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री ने बलिया में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्रूज सेवा शुरू करने की बात कही है। श्री सिंह आज यहां माल्देपुर व संगमघाट पर गंगा नदी में जेट्टी निर्माण के बाबत निरीक्षण कर रहे थे। क्रूज सेवा बलिया में पर्यटन के नए युग का शुभारंभ करेंगी। कोलकाता के हल्दिया से प्रयागराज तक राष्ट्रीय नदी जलमार्ग नंबर एक में जल परिवहन की दिशा में हो रहे विकास के क्रम में बलिया पहुंचे भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के जहाज से प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गंगा नदी में निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन के तौर पर गंगा किनारे माल्देपुर व संगम घाट पर प्रस्तावित दो जेट्टी यानी जहाजों के पड़ाव स्थल का निरीक्षण कर स्थान को फाइनल किया। इस दौरान मंत्री ने जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों सं...

फार्मर रजिस्ट्री करने से सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगम और पारदर्शी तरीके से ले सकते है किसान

चित्र
  रिपोर्टर:-आलम खान सिकन्दरपुर(बलिया):-अब किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के बिना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।  फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर किसान सम्मान निधि रुक सकती है। खुद करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन एसडीएम सिकन्दरपुर सुनील कुमार ने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा है कि किसानों को इसमें पंजिकृत कराना अनिवार्य है। इसे जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।इसके अलावा मोबाइल एप Farmer Registry UP के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य: ऑनलाइन या मोबाइल एप से करना होगा अप्लाई; तभी मिलेगी सम्मान निधि अब किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के बिना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।  किसान अब भी सचेत नहीं हो रहे हैं।  फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर किसान सम्मान निधि रुक सकती है।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। इसके तहत किसानों दो हजार रुपये प्रत्येक तीन माह में दिया जाता है। किसानों को अब इस योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट...

पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह की पहल पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

चित्र
  एक दिन पूर्व बिहार का मामला बाता कर प्राथमिकी दर्ज करने से हल्दी थाना के थानाध्यक्ष ने कर दिया था इंकार  यूपी बिहार सीमा पर फसल काटने को लेकर हुए विवाद में बिहार के पांच लोगों पर आज हल्दी थाना में दर्ज हुआ मुकदमा पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता नागेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हल्दी थाना, रखा अपना पक्ष हल्दी (बलिया)। 26 मार्च। डीएनएन। यूपी बिहार की सीमा पर गंगा नदी के इस पार हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल मौजा में गायघाट के किसानों व बिहार के लोगों के बीच खेत की फसल कटाई को लेकर मंगलवार के दिन मारपीट हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया । जिसके बाद बुधवार को पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता नागेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में 70-80  किसान हल्दी थाना में पहुंच गए और अपना पक्ष रखा। तब जाकर थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज किया। ज्ञातव्य है कि, हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट गांव के किसान मंगलवार की सुबह अपने खेत में मंसूर व सरसों की फसल काटने गए थे, इसी बीच ब...

विधायक निधि से मॉडल तहसील में बनेगी सूचना विभाग की बिल्डिंग

चित्र
  1200 वर्ग फीट में होगा सूचना विभाग का यह प्रस्तावित भवन, मीडिया कर्मियों के कामकाज हेतु मिलेगी सुविधाएं बलिया के नगर विधायक एवं राज्य सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के विधायक निधि से बनेगा सूचना विभाग का भवन, 22 लाख रुपए की अनुमानित लागत,  नगर विधायक की निधि से कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता, वादकारी कक्ष के निर्माण की मंजूरी, खर्च होंगे 20 लाख रुपए डीएनएन। बलिया। 26 मार्च। बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि योजनांतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हेतु भवन बनाने की अनुमति दे दी है। बलिया के मॉडल तहसील में प्रस्तावित लगभग 1200 वर्ग फीट आकार की इस बिल्डिंग में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के पत्रावलियों का रखरखाव करने के साथ ही मीडिया कर्मियों के लिए भी सुविधाएं होंगी। नगर विधायक दयाशंकर सिंह की तरफ से बलिया के मुख्य विकास अधिकारी को लिखे पत्र में उक्त अनुमति देते हुए निर्देशित किया गया है कि प्राथमिकता के आधार पर विधायक निधि से उक्त निर्माण कराने का कष्ट करें। इसके स...

8 साल बेमिसाल : विभागीय प्रदर्शनियों में दिखीं योगी सरकार की उपलब्धियां

चित्र
  विभागीय प्रदर्शनी स्टालों का फीता काटकर किया शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बलिया जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ.दयाशंकर मिश्र " दयालु" डीएनएन। बलिया। 25 मार्च। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बलिया जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ.दयाशंकर मिश्र " दयालु" ने आज प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के आठ वर्ष तथा केन्द्र सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गंगा बहुउद्देशीय सभागार परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी व स्टालों का फीता काटकर शुभारंभ तथा अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया तथा पुलिस विभाग की डायल-112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलिया संत कुमार उर्फ मिठाई लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अप...

फसल कटाई को लेकर यूपी-बिहार के किसानों में मारपीट, कई लोग घायल

चित्र
  डीएनएन। हल्दी (बलिया)। 25मार्च। यूपी बिहार सीमा पर गंगा नदी के इस पार हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट के लोगों व बिहार के लोगों के बीच खेत की फसल कटाई को लेकर मंगलवार के दिन मारपीट जो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, किसान मंगलवार की सुबह गंगा नदी के इस पार बिहार क्षेत्र अंतर्गत अपने खेत में मंसूर व सरसों की फसल काटने गए थे तभी खेत की सीमा को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच बिहार के कुछ किसान लाठी डंडे के साथ वहां आ गए और यूपी के किसानों पर टूट पड़े। जिसमें एक पक्ष हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी शिव चरण यादव, कन्हैया सिंह, दीनदयाल सिंह, राजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, संतोष सिंह तथा बिहार के चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण घायलों को लेकर हल्दी थाने पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी ले जाकर इलाज कराया। घायलों द्वारा लिखित तहरीर स्थानीय पुलिस को दी गई लेकिन मामला बिहार क्षेत्र का होने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप सिंह ने बताया कि मौके पर गए थे और वहां बिहार के नैनीजोर थाना प्रभारी तथा अन्य किसान...